Bhojpuri Film Trailer Release: पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की 'बेवफा सनम' का ट्रेलर लॉन्च, 24 मई को रिलीज होगी फिल्म,भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. पवन सिंह भोजपुरी फिल्म 'बेवफा सनम' में भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ नजर आएंगे, पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने साथ में ‘साड़ी से ताड़ी’ जैसे म्यूजिक वीडियो में काम किया है। इसमें इनकी कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया है।
इसका निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है। इसके निर्माता अभय सिन्हा और ज्योति देशपांडे हैं और यशी फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है। इसे 24 मई को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा, ‘बेवफा सनम’ को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा से रिलीज किया जाएगा। पति पत्नी के प्यार, भरोसा, और अटूट बंधन के कहानी, देखल न भूलब, बेवफा सनम 24 मई से जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री
BEWAFA SANAM | Official Trailer |Pawan Singh Smrity Sinha | Video
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्मों का इंतेजार दर्शकों को बेस्रबी से रहता है. अभिनेता की फिल्म का इंतेजार दर्शक करते है और इनकी फिल्म रिलीज के बाद हिट भी होती है. इसी बीच पावर स्टार और स्मृति सिन्हा की आने वाली फिल्म बेवफा सनम के ट्रेलर को रिलीज किया गया है
BEWAFA SANAM | Official Trailer #Pawan Singh #Smrity Sinha Music Only On : Worldwide Records ©️ streaming from 24th May for free, only on @officialjiocinema